आज दिनांक 25 अगस्त को 2:00हरिद्वार रोड माता काली मंदिर दोज वाली पर बूढ़े बाबू की दोज मेला महोत्सव आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया बूढ़े बाबू की मान्यता है कि मनुष्य को होने वाले चर्म रोग जिसमें फोड़ा फुंसी दाग खारिज आदि सब ठीक हो जाते हैं अगर यहां पर सच्चे मन से प्रसाद चढ़कर मन्नत मांगी जाती है ।