गुरुवार को सुबह 8:00 बजे मवाना के बोरियों वाला शमशान घाट के पास विजय का गला कटा हुआ शव मिला था। गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे एसपी देहात अभिजीत सिंह द्वारा बताया गया कि रंजिश के चलते विजय की हीरालाल निवासी निर्दोष ने बालकटी से गला काटकर हत्याकी थी। आरोपी ने दोस्त ने बताया कि 2 महीने पहले हुए विवाद के चलते रंजीत सन इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी गिरफ्तार।