पशुपालकों को अब पशुओं के इलाज के लिए परेशान नहीं हो पड़ेगा इसके लिए भारत सरकार की '1962' पशु एम्बुलेंस सेवा क्षेत्र में शुरू हो गई है। परंतु कस्बा प्रखंड के मुखिया द्वारा टोल फ्री नंबर 1962 को कांल करने के बाबजूद नहीं पहुंचा इसकी जानकारी आज कस्बा के पूर्व प्रमुख इरफान आलम ने करीब 11 बजे दी।