विश्राम गृह सढौरा में थाना प्रभारी सढौरा प्रमोद वालिया के द्वारा सढौरा केमिस्ट एसोसिएशन के साथ एक बैठक आयोजित की गई,29 सितंबर सोमवार दोपहर 2बजे मिलीजानकारी से जिसमें केमिस्ट की संचालकों से प्रतिबंधित दवाओं व अन्य कुछ बातों को लेकर चर्चा की,थाना प्रभारी ने सभी केमिस्ट संचालकों से अपील करते हुए कहा कि आज समाज के अंदर नशा एक भयानक रूप ले चुका है।