चमोली जिले के थराली विकाससखंड के चेपडों में शकु्रवार की रात्रि को बादल फटने से भूस्खल के मलबे में दबे गंगादत्त जोशी का मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। मंगलवार तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार चेपड़ो आपदा प्रभावित क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु चमोली पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, फायर सर्विस एवं आर्मी डॉग स्क्वायड पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।