फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत रामघाट व बेरी नारी गांव के 150 बाढ़ पीड़ितों को बुधवार को दिन में करीब 2:00 बजे भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कट बांटी। किट में 10 किलो आटा,10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 10 किलो आलू, ढाई किलो लाई, 2 किलो चना, 2 किलो भुना चना, 1 किलो चीनी, 10 पैकेट बिस्किट, एक 18 लीटर की बाल्टी, एक तिरपाल आदि मिले।