रविवार की शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के पंसारियान क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शहर कोतवाली पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर चली गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर नाबालिग के अपहरण की धारा में केस दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।