स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एसएसजी 2025 टीम ने गजेगड़हने में स्थित सहबायोगैस प्लांट का स्थलीय सत्यापन किया। यह कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय की गोवर्धन योजना के फेज-2 के अंतर्गत किया गया। गोरखपुर जनपद में कुल दो सहबायोगैस प्लांट हैं। एक विकासखंड गोला में और दूसरा खजनी में स्थित है।