आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।