सांगोद. क्षेत्र में कुंदनपुर के पलकियां गांव में दो मंजिला कच्चा मकान ढह गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वार्ड पंच मुकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पलकियां गांव में दो मंजिला मकान रविवार को सुबह करीब 6बजे ढह गया। वहीं मकान मालिक हनुमान मीणा ने बताया कि बारिश के चलते मकान में दरारें आ गई थी,जिसको खाली कर दिया था और उसमें ऊपर नीचे कुछ सामान रखे।