उदयपुर जिले के कानोड़ में भारतीय किसान संघ प्रतिनिधीमण्डल ने शुक्रवार शाम 4 बजे प्रधानमंत्री, केन्द्रिय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री राजस्थान सरकार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। जहा पर किसानो ने किसान तु रहेगा मौन तो तेरी सुनेगा कौन, देश के भण्डार भरेगे ओर किमत पुरी लेगे, किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी के नारे लगाते हुए ज्ञापन दिया।