थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले मे आरोपी अनिकेत निवासी सोनिया कालोनी टांगरी बाँध को गिरफ्तार न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। आरोपी सन्नी निवासी अमृतसर पंजाब व वरूण निवासी पडबुंजिया वाला बाजार को गिरफ्तार किया।अनिकेत व वरूण न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे भेजा।आरोपी सन्नी का दो दिन का रिमाणड प्राप्त किया था।