रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय हाई स्कूल के सामने मैदान में भर दो फीट तक लबालब पानी कमरों में भी पानी घुसा अभी बारिश शुरू हुई है तब यह हालात बन गए हैं पानी में घुसकर निकल रहे हैं छोटे बच्चे शिक्षा विभाग के विकास की खुली पोल छात्र शिक्षक हुए परेशान 11 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे तक भरा रहा पानी निकासी की सुविधा नहीं लगातार हो रही है बारिश।