बिहटा–सरमेरा मुख्य मार्ग पर भेंड़ा मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकलदेव मोहल्ले में रहने वाले तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रविवार की सुबह 10 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया।