आज गुरुवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार रामानुजनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज थाना रामानुजनगर का घेराव कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बरबसपुर पंचायत के उपसरपंच शिव कुमार राजवाड़े का है, जिन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का पोस्ट फॉरवर्ड करने के आरोप में जेल भेजा गया है।