इटारसी के तवा के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी गिरने से तवा डैम में पानी की आवक बढ गई है। जिससे तवा बांध के पिछले 12 दिनों से डैम के गेट खुले हुए हैं। बुधवार सुबह करीब 7 बजे से बांध के गेटों की संख्या में बढ़ोतरी कर 5 गेट से पांच फिट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है,जिससे 43010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।प्रशासन ने तवा और नर्मदा नदी के किनारे अलर्ट किया।