मृदा एवं जल संरक्षण पर तीन दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण सम्पन्न वन विभाग, भरतपुर द्वारा राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजनाके अंतर्गत मृदा एवं जल संरक्षण विषयक तीन दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण 19 से 21 अगस्त तक आयोजित किया गया ।समापन अवसर पर मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ, भरतपुर) ने कहा कि मृदा एवं जल संरक्षण वनों की जीवन रेखा है।