मुजफ्फरपुर में शनिवार को भगवान विष्णु के समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी को धूमधाम से मनाया गया..शहर के राम दयालु स्थित मुक्ति नाथ मंदिर समेत कई जगहों पर अनंत पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी..इस अवसर पर श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान विष्णु के प्रतीक चौदह गांठो वाले अनंत सूत्र की पूजा की..पूजा अर्चना के बाद भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया.