बुधवार को करीब 10बजे मोहम्मदपुर सुल्तानपुर गौशाला के पास आवारा कुत्तों के हमले से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर जान बचाकर भागा और गौशाला में स्थित तालाब में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के उच्च अधिकारियों की निर्देश पर वाचक सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय मोर को तालाब से बाहर निकाला।