टगरा रोड पर शुक्रवार सुबह 10 बजे के मिली जानकारी अनुसार ट्रैफिक जाम लग गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में फंस गया, जिसके चलते दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सुबह ऑफिस और स्कूल जाने के समय जाम की स्थिति से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को घंटों तक सड़क पर फंसा रहना पड़ा।