शहडोल में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसकने से 2 मजदूर दब गए। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान भी काम जारी रखने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना गुरुवार दोपहर सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने बचाव की कोशिश की, लेकिन लगातार मिट्टी धंसने से उन्हें नहीं निकाल पाए।