धनवार स्थित आदर्श कॉलेज राजधनवार में आयोजित “मैथमेटिकल एंड स्टैटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज” विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का रविवार को 2 बजे सफल समापन हुआ। दूसरे दिन यूके के एलन ब्राउन, प्रो समरजीत कर, प्रो दिलीप मैटी, डॉ नीलम, डॉ राकेश भाटिया सहित कई विद्वानों ने व्याख्यान दिया।