शाहाबाद कोतवाली के एगमा रेलवे क्रॉसिंग के पास नसीम नाम के एक युवक को तथा अल्लाहपुर तिराहा के निकट तालाब के पास जसवंत और राजू को मोबाइल लावारिस हालत में पड़े हुए मिले। तीनों युवकों ने शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर लावारिस मोबाइल पुलिस के सुपुर्द किये। गुरुवार को दोपहर 2: बजे सीओ आलोक राज नारायण ने युवकों को सम्मानित किया।