अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को सर तन से जुदा करने की फोन पर धमकी देने वाले उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरान बहादुर के विरुद्ध गांधी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके विरुद्ध बीते दिनों प्रोपर्टी डीलर कारोबारी कमल शर्मा ने एसएसपी दफ्तर पहुँच कर शिकायत की थी, और साक्ष्यों के आधार पर धमकी भरे ऑडियो भी प्रोवाइड कराए थे।