बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया-लावारीश नवजात शिशु के आरोपी के गिरफ्तारी के बाद मरार समाज ने पूरजोर विरोध मे आ खङे हुए है,समाज के दर्जनो महिलाओ व समाज प्रमुखो ने कार्रवाई से असंतुष्ट होकर थाने पहुँचकर विरोध दर्ज कराई है।इस मामले मे अब नया मोङ आ गया है पुलिस के समक्ष अब विकट स्थिति निर्मित हो गयी है परिजनो अब आरोपी से सीधे चर्चा करना चाह रहे है।