बाराबंकी जिला अस्पताल में मंगलवार को सुबह 9 बजे से ही मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। मरीज और उनके तीमारदार इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के वार्ड में भी मरीजों की संख्या अधिक रही।इस स्थिति पर सीएमएस ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायतें हो रही हैं।