छबड़ा कस्बे के नदी मोहल्ले के नदी पार क्षेत्र के इलाके में शनिवार को एक घर में कोबरा सांप घुस जाने से घर के लोग दहशत में आ गए आप को बता दे कि गिर्राज माली के मकान 7 से 8 फिट का कोबरा सांप घुस जाने से घर के लोग दशहत में आ गए घर के लोगों की सूचना पर छबड़ा वन विभाग के रेंजर भारत सिंह ने कर्मियों के साथ घर में छुप कर बैठे कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगलों में छोड