वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान बेलदरिया गांव निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि रवि मिल्की गांव के समीप एक फर्नीचर की दुकान में बैठा था, तभी एक बालू लदा ट्रैक्टर स्पीड ब्रेकर को पार कर रहा था।