राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत असंवेदनशील बताया है उन्होंने कहा उनकी गलती नहीं है उन्हें जो बता दिया जाता है वह बोलते हैं। कांग्रेस के जो वरिष्ठ नेता है उनकी मंशा है कांग्रेस को इतने नीचे गाढ दो कि भविष्य नाम लेने वाले ना मिले ,आज दिव्यांग शब्द यूज होता है आप खुलेआम लंगड़ा बोल रहे हो।