तहसील बेहट के जंधेडी मे बिजली विभाग के एसडीओ बृजमोहन व जेई विशाल राठौड़ ने को पुलिस बल के साथ बिजली चोरी रोकने को छापेमारी की है l बिजली चोरी पकड़े जाने पर 35 उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोट हुई है l छापेमारी के दौरान 300 से ज्यादा बकायेदारों के कनेक्शन की जाँच की गयी है l बिजली विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा है l