बैसानी में विगत दिनों आई आपदा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो शव लापता थे, जिसमें से एक शव कन्यालिकोट के पास नदी में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार बैसानी गांव में आपदा में 2 लापता लोगों की तलाश की जा रही थी जिसमें से एक शव कन्यालिकोट के पास नदी से बरामद हुआ है। जबकि एक अभी भी लापता है। उसकी तलाश जारी है। NDRF, SDRF टीम ने अस्पताल पहुंचाया हैं।