हापुड़ के गढ़ रोड नवीन मंडी स्थल कृषक सेवा केंद्र हैं। जहां से किसानों को खाद आदि का वितरण किया जाता है। किसानों को यह जानकारी मिली थी कि केंद्र पर गुरुवार को किसानों को आधार कार्ड पर 4 कट्टे डाई खाद मिल रहा है।केंद्र पर डाई खाद लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड पड़ा।और लंबी कतारे लग गई।