कलेक्टर प्रीति यादव के निर्देश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान और प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होंगे। पहला शिविर 15 सितंबर को प्रातः 10 बजे नवीन जिला चिकित्सालय, बडौद रोड आगर के सभाकक्ष में होगा।