बांदा के कलेक्ट्रेट में सोमवार को JDU के लोग पहुंचे। जहां पर इन्होंने बुंदेलखंड पृथक राज्य, खाद की समस्या समेत कई मांगो को लेकर PM को संबोधित ज्ञापन DM को दिया। ज्ञापन लेकर पहुंचे JDU के लोगों ने बताया कि हमारी पहली मांगी यह है कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाए। इसके अलावा वर्तमान समय में जो खाद की समस्या है उसे दूर किया जाए व किसानों का कर्ज माफ किया जाए