पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक महिला का खोया हुआ बैग-पर्स सकुशल वापस मिला। जानकारी के अनुसार, एक महिला वाहन से लिफ्ट लेकर पौड़ी आ रही थी। इस दौरान उसका बैग व पर्स वाहन में ही छूट गया। वाहन का नंबर या अन्य जानकारी महिला के पास नहीं थी, जिससे वह घबराई हुई थी। महिला की सूचना पर कोतवाली पौड़ी ने त्वरित कार्यवाही की।