मंदसौर नगर पालिका द्वारा 23 स्थान पर गणेश प्रतिमा कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं एवं बताया गया की नदी एवं तालाब में गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित ना करें एवं इन दिनों नदी नाले भी ऊफान पर चल रहे और तरह की कोई घटना ना हो उसको लेकर भी नदी एवं तालाब के आसपास गोताखोर की व्यवस्था कलेक्टर के निर्देश पर की गई है,