डीसी अनुपम ने बताया कि शिमला में आयोजित राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की जिला स्तरीय बैठक में 02 आवेदकों को ई-टैक्सी के लिए अनुमोदित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों में संदीप कुमार, सुपुत्र मान सिंह, डाक खाना जुन्गा गड़ावन, भड़ेच खण्ड मशोबरा तहसील जुन्गा और ईश्वर दास, सुपत्र ठाकुर दास, वार्ड संख्या 3, झाकड़ी खण्ड और तहसील रामपुर शामिल हैं।