पीपलू उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते कुरेड़ी गांव में पानी भर गया। तथा सहोदरा नदी में उफान के चलते नानेर जवाली रपट से आवागमन बंद हो गया। इसी तरह क्षतिग्रस्त ढूंढिया से बिलायतीपुरा रपट व कुरेडा़ निर्माणाधीन मार्ग पर भी आवागमन बंद हो चुका है। शनिवार शाम पीपलू-नाथड़ी मार्ग स्थित भोपता नाला रपट के ऊपर से भी पानी बहना शुरू हो गया है।