अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के कांशीराम आवासीय कॉलोनी से एक मामला सामने आया है।जहाँ गणेश विसर्जन कर लोटे परिवार के साथ दबंगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। गणेश विसर्जन कर घर लौटा परिवार कर रहा था डीजे पर डांस।महिलाओं ने शराबी दबंगों को डीजे पर डांस करने से रोका तो दबंगों ने कर दी मारपीट।शराबी दबंगो ने महिलाओं समेत एक ही परिवार के चार लोगों को पीटा।