आज दिन शनिवार 16 अगस्त को 3:00 बजे शासकीय सांदीपनी विधालय तामिया में जन्माष्टमी के अवसर पर आकस्मिक पहुँचे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर ने स्कूली बच्चो की मटकीफोड़ स्पर्धा का आनंद लिया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर ने ने भी भाग लिया।