सोमवार को शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना गंज क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बरेली गेट स्थित घंटाघर के पास हुई। पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस द्वारा जाँच में ज्ञात हुआ यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।