प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के लूतर गांव में बीती शनिवार की रात बड़ी चोरी की वारदात हुई। जिसकी जानकारी सोमवार 25 अगस्त को सुबह लगभग 6:23 के आसपास हुई। चोर खेत में बंधी 89 भेड़ों को ट्रक में भरकर चुरा ले गए। भेड़ों की कीमत 8 से 10 लाख रुपए आंकी गई है।लूतर गांव के शिवबली पाल, सियाराम पाल, पंचम पाल और फूलचंद्र पाल की भेड़ें रोजाना की तरह घर से कुछ दूर खेत...