रविवार को कोटा रतनपुर मार्ग के कलमीटार स्थित चेचई डैम में पिकनिक मनाने आए कुदुदंड मिलनचौक निवासी23वर्षीआकाश पटेल नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और नजरों से ओझल हो गया।उनके दोस्तों ने तलाश की पता नहीं चला तो रतनपुर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने तलाश शुरू कीअंधेरा हो जाने से रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार को सुबह पुनः रेस्क्यू किया जाएगा