श्री गौशाला समिति वार्ड नंबर 25 रावतसर में गुरुवार को गौशाला प्रांगण में समिति की आम सभा की बैठक आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से दिलीप छींपा को समिति अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सुरजीत न्योल , कोषाध्यक्ष सुरेश सोमानी व संरक्षक सादुल मटोरिया जयचंद धनारिया सचिव अनिल सहारन को बनाया गया व सदस्य बनाए गए हैं।