मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली क्षेत्र में एक साढ़े तीन साल की बच्च्ची ने अपनी मां की मौत की कहानी बयां करते हुए कहा कि उसकी माँ को उसके पापा ने ही मार कर पंखे से लटका दिया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी क्राइम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच बारीकी से की जा रही है,अभी तहरीर नही मिली है,उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।