मौसी के जैन मंदिर में 10 दिवसीय दश लक्षण पर्व का शनिवार शाम करीब 6:00 बजे समापन हो गया। 12वीं तीर्थंकर भगवान बासुपूज्य को निर्वाण लड्डू का भोग लगाया गया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने वासुपूज्य भगवान la अभिषेक किया। जैन धर्मलांबियों ने विश्व शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की। पिछले 10 दिनों तक जैन धर्म के लोगों ने सुबह शाम भगवान की पूजा अर्चना की।