अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने क्वारब डेंजर जोन में बन रही सुरक्षा दीवार को घोटाला करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए विधायक ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने और पूरी दीवार तोड़कर दोबारा टेंडर प्रक्रिया से निर्माण कराने की मांग उठाई। कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को डीएम से मुलाकात करेंगे।