नवादा जिले के अकौना बाजार के पास सड़क दुर्घटना में बलवापर गांव के रहने वाले अजय यादव का पुत्र कौशल कुमार की मौत हो गई थी काफी देर के बाद मृतक की पहचान की गई थी सबसे पहले मृतक चंदन कुमार की पहचान कर ली गई थी थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार के द्वारा या जानकारी 7:00 बजे बुधवार को दी गई है।