गावां थाना क्षेत्र के खोट मनाय निवासी बैद्यनाथ राम, दशरथ राम और सुरेश प्रसाद यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि अंचल द्वारा दिए गए नोटिश में साफ लिखा हुआ है कि थाना संख्या 190, प्लॉट संख्या 03, 15, रकवा 2.40 एकड़ भूमि गैर मजरूआ, खास किस्म जंगल जमीन दर्ज है।