बैतूल जिला अस्पताल के पुरूष सर्जिकल वार्ड की सीढ़िया पर चूहे का बच्चा घूमता हुआ दिखाई दिया जिसका वीडियो शनिवार शाम 5:00 बजे वायरल हुआ वीडियो में सांफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से यह इधर-उधर घूम रहा है यह चूहे का बच्चा इससे अंदाजा लगाया इंदौर के एम ए अस्पताल के बाद बैतूल जिला अस्पताल में भी चूहों का खतरा मंडराया हुआ है